18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकार के लिए करना होगा संघर्ष

पिल्लई हॉल. अखिल भारतीय मूल निवासी अजा संघ के राष्ट्रीय महासम्मेलन में बोले महावीर मुखी चाईबासा : भारत के संविधान में सभी को समान अधिकार प्राप्त है. कुछ स्वार्थी लोग दलित को आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं. इसके लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. समाज के सभी वर्गों को अपने अधिकार के […]

पिल्लई हॉल. अखिल भारतीय मूल निवासी अजा संघ के राष्ट्रीय महासम्मेलन में बोले महावीर मुखी

चाईबासा : भारत के संविधान में सभी को समान अधिकार प्राप्त है. कुछ स्वार्थी लोग दलित को आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं. इसके लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. समाज के सभी वर्गों को अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा,
ताकि बेहतर समाज का निर्माण हो सके. उक्त बातें अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर मुखी ने कही. वे रविवार को पिल्लई हॉल में एक दिवसीय अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ के जिला स्तरीय महासम्मेलन में बोल रहे थे. इससे पूर्व सम्मेलन की शुरुआत बाबा साहेब आंबेडकर की तसवीर पर दीप जलाकर किया गया.
श्री मुखी ने संविधान निर्माता भीम राव अांबेडकर के आदर्शों पर चलने की बात कहीं. विशिष्ट अतिथि सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने कहा कि एकजुटता ही हमारी पहचान है. जबतक समाज में एकता नहीं रहेगी, हम किसी भी मुकाम को हासिल नहीं कर सकते हैं. मौके पर केंद्रीय महासचिव लाल मुखी, भीम रतन मुखी,
शिशिर कुमार, पानी मुखी, बुद्धेश्वर मुखी, योगा कारवा व पांडी मुखी ने भी अपने विचार रखे. महासम्मेलन में जिला के 18 प्रखंड के अध्यक्ष व सचिव समेत जिला स्तरीय कमेटी की घोषणा की गयी. इस अवसर पर मंगल सिंह करवा, गंगा करवा, संतोष करवा, समाज के बुद्धिजीवी व संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें