चक्रधरपुर : कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर बेंगाेली एसोसिएशन चक्रधरपुर की ओर से स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रेलवे साउथ वेस्ट इंस्टीच्यूट में सुबह प्रतियोगिता हुई, जिसमें यूकेजी से 10वीं तक के छात्र-छात्राअों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को चार समूहों में बांटा गया था.
समूह एक में यूकेजी से वर्ग प्रथम तक के बच्चों को रखा गया था. उन्हें अपनी रुचि से चित्र बनानी थी. समूह बी में वर्ग दो से चार तक के बच्चे शामिल थे. उन्हें फ्लावर पॉट या प्रकृति का दृश्य बनाने को दिया गया था. समूह सी में वर्ग पांच से सात तक बच्चे रखे गये थे. इन्हें प्रकृति का दृश्य बनाना था. समूह डी में वर्ग से दशम तक के बच्चे शामिल थे, जिन्हें रवींद्रनाथ टैगोर की तसवीर बनाने दी गयी थी. जमशेदपुर के ग्लास पेंटिंग आर्टिस्ट रंजीत दास को निर्णायक के रूप में बुलाया गया था.
बोड़ाम : मुठभेड़ में शामिल नक्सली समर्थक गिरफ्तार