दादागिरी. बेटे को पीटने की शिकायत करने चाईबासा बस स्टैंड पहुंचे थे दंपती
Advertisement
एजेंट ने दंपती पर बोला हमला
दादागिरी. बेटे को पीटने की शिकायत करने चाईबासा बस स्टैंड पहुंचे थे दंपती सामने की सीट का टिकट दे पीछे बैठाने का किया था विरोध बस एजेंटों की दादागिरी से यात्रियों में रोष थाने में बस एजेंट के खिलाफ शिकायत, फरार चाईबासा : सामने की सीट का टिकट देकर पिछली सीट पर बैठाने का विरोध […]
सामने की सीट का टिकट दे पीछे बैठाने का किया था विरोध
बस एजेंटों की दादागिरी से यात्रियों में रोष
थाने में बस एजेंट के खिलाफ शिकायत, फरार
चाईबासा : सामने की सीट का टिकट देकर पिछली सीट पर बैठाने का विरोध करने पर बस एजेंट पति-पत्नी की पिटाई कर दी. बस एजेंट ने महिला को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिया और उसके पति पर धारदार हथियार से हमला किया गया. घटना चाईबासा बस स्टैंड में बुधवार सुबह की है. इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत की है. नीमडीह निवासी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि उनका पुत्र प्रयाग जायसवाल बीमार है. उसके शरीर में पाइप लगाया गया है.
शिकायत को पहुंचे थे दंपती
बुधवार की सुबह राजेंद्र अपनी पत्नी तारा देवी के साथ बस स्टैंड पहुंचे. उन्होंने बस एजेंट सोनू से शिकायत की, तो सोनू उनसे उलझ गया. उनकी पत्नी को उसने दो-तीन थप्पड़ जड़ दिया. राजेंद्र के विरोध करने पर उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. उनकी बायीं आंख के पास गहरी चोट आयी. सोनू साव फरार हो गया. राजेंद्र की शिकायत पर सदर पुलिस ने बस एजेंट सोनू पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रेन छूटी, बस का लिया टिकट
रविवार को प्रयाग को कहीं जाना था. ट्रेन छुट जाने के कारण उन्होंने अपने बेटे को जमशेदपुर भेजने के लिये हरेकृष्ण बस में बिठाया था. उन्होंने चाईबासा बस स्टैंड में एजेंट सोनू साव से टिकट खरीदा था. बेटे के लिए उन्हें चार नंबर का सीट मिला था. बेटे को बस में बैठा कर वे चले गये. बस को कैंसिल कर दी गयी.
सभी यात्रियों को भवानी शंकर बस में शिफ्ट कर दिया. उनके बीमार बेटे को बस में सबसे पीछे बैठने को कहा गया. बेटे ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. इससे वह बादल नामक बस से टाटा गया. यहां से लौटने पर मंगलवार को उसने घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement