बंदगांव : बंदगांव प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत प्रतिनिधियों संग जल संरक्षण को लेकर बीडीओ बुडाय सारू ने बैठक की. बैठक में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री सारू ने कहा प्रखंड के 13 पंचायत में जल संरक्षण का कार्य तीव्र गति से चलाया जायेगा. इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पुराने एवं अधूरे कुंओं का निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने मनरेगा योजना के तहत तालाब,भूमि समतलीकरण,मेडबंदी,डोभा निर्माण तथा अधूरे इंदिरा आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने योजनाओं को धरातल पर उतारने में पंचायत प्रतिनिधियों को अहम भूमिका निभाने पर जोर दिया. मौके पर प्रमुख प्यारी सोए, उपप्रमुख शांति लोहार, मुखिया राजेंद्र मेलगांडी, विजय नाग,अनिता बोदरा, राजेश मंडल,जीतेंद्र महतो, मुकेश कालिंदी, सुशांत महंती, असीम कुमार तिडू उपस्थित थी.