जिले के झामुमो विधायकों ने की बैठक
Advertisement
स्थानीयता नीति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन सात से
जिले के झामुमो विधायकों ने की बैठक चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के झामुमो विधायकों व जिला समिति के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को परिसदन भवन चाईबासा में जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रघुवर सरकार द्वारा अधिसूचित स्थानीयता नीति के विरोध में घोषित केंद्रीय कार्यक्रम के तहत सात मई को जिला […]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के झामुमो विधायकों व जिला समिति के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को परिसदन भवन चाईबासा में जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें रघुवर सरकार द्वारा अधिसूचित स्थानीयता नीति के विरोध में घोषित केंद्रीय कार्यक्रम के तहत सात मई को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन, 13 मई को मशाल जुलूस एवं 14 मई के झारखंड बंद को सफल बनाने तथा इस स्थानीयता नीति के खिलाफ जनआंदोलन की बुनियाद डालने के लिए रणनीति बनायी गयी.
मूलवासी आदिवासी को किया जायेगा गोलबंद
निर्णय लिया गया कि स्थानीयता के मुद्दे पर जिले के लोगों को गोलबंद किया जायेगा. इसके लिए सेमिनार, विचार गोष्ठी आदि आयोजित की जायेगी. इसके अलावा वर्तमान स्थानीय नीति के विरोध में व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जायेगा. 4 से 6 मई तक जिले के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जायेगा. इस कड़ी में चार मई को बंदगांव व चक्रधरपुर में 5 मई को सोनुवा में तथा 6 मई को मझगांव, भरभरिया और चाईबासा जैन मार्केट चौक आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभा की जायेगी.
प्रखंड कमेटियों को दिये गये विशेष निर्देश
जिला मुख्यालय में आहूत सात मई के धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंड कमेटियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. 13 मई को जिले के सभी शहरी क्षेत्रों एवं गावों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसके अलावा 14 मई के झारखंड बंद को व्यापक रूप से सफल बनाने की भी रणनीति तय की गयी. बैठक में विधायक दीपक बिरूवा, जोबा माझी, दशरथ गागराई, शशिभूषण सामड, जिला सचिव सोनाराम देवगम, सुनील सिरका, प्रेम मुंडरी, रघुनाथ तियु, मोनिका बोयपाई, विजय मुंडा, ए रहमान हिना, प्रेम सिंह गागराई, जयपाल सिंह गागराई और मोनिका पुरती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement