बंदगांव : लांडूपोदा पंचायत के राजापरम गांव में जिप सदस्य रीना गागराई ने मंगलवार को तीन डोभा का शिलान्यास किया. यह डोभा कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से बनाया जा रहा है. डोभा का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना कर तथा नारियल फोड़ कर किया गया. उन्होंने कहा जिसके खेत में डोभा का निर्माण होगा, उससे संबंधित लाभुक किसान के खाते में राशि दी जायेगी. बंदगांव प्रखंड में प्रथम चरण में 48 डोभा का निर्माण किया जायेगा.
पारम में सोनाराम हेम्ब्रम काटे हांसदा तथा कमल बोदरा के खेत पर डोभा का शिलन्यास किया गया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुशांत महंती, पंचायत समिति सदस्य फुलमनी सरदार, ग्राम मुंडा सकारी पूर्ती, पंचायत सेवक सुभाष महतो, रोजगार सेवक मुकेश कालिंदी, पूर्व जिप सदस्य मनमोहन गागराई समाज सेवी गणेश सरदार, सोनाराम हेम्ब्रम अादि उपस्थित थे.