पंड्राशाली. तेलेइढीपा स्थित खेत से बरामद किया गया शव
Advertisement
युवती की गला रेतकर हत्या
पंड्राशाली. तेलेइढीपा स्थित खेत से बरामद किया गया शव डिजाइनर सूट पहने युवती की नहीं हुई शिनाख्त चाईबासा : पंड्राशाली थानांतर्गत पूर्णिया-गम्हरिया मार्ग के तेलेइढीपा स्थित खेत में सोमवार की सुबह पुलिस ने करीब 22 वर्षीय युवती का गले रेता शव बरामद किया. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी है. वह संपन्न परिवार की लगती […]
डिजाइनर सूट पहने युवती की नहीं हुई शिनाख्त
चाईबासा : पंड्राशाली थानांतर्गत पूर्णिया-गम्हरिया मार्ग के तेलेइढीपा स्थित खेत में सोमवार की सुबह पुलिस ने करीब 22 वर्षीय युवती का गले रेता शव बरामद किया. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी है. वह संपन्न परिवार की लगती है. युवती डिजाइनर सफेद व हरे रंग की सूट पहनी थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
इस निर्मम हत्या से ग्रामीणों में दहशत है. सदर इंस्पेक्टर केके महतो व पंड्राशाली पुलिस अधिकारी नितिन कुमार सिंह के मुताबिक युवती पर पत्थर से भी हमला किया गया है. मौके से खून लगा पत्थर मिला है. प्राथमिक जांच में पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. युवती से दुष्कर्म के प्रमाण नहीं मिले हैं. जांच में पाया गया कि युवती मासिक धर्म के दौर से गुजर रही थी. उसके साथ लूटपाट के प्रमाण नहीं मिले हैं.
खोजी कुत्ते पहुंचे बासा गम्हरिया गांव :हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों का सहारा लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर खून लगे एक पत्थर कुत्तों के सूंघाया. इसके बाद कुत्ते आधा किलोमीटर दूर बासा गम्हरिया गांव तक गये. इसके बाद कुत्ते आगे नहीं बढ़ पाये. इसके कारण पुलिस की तहकीकात गांव तक जाकर अटक गयी. पुलिस इसे एक सुराग के तौर पर देख रही है.
क्षेत्र में लगातार मिल रहे शव : क्षेत्र में आये दिन मिल रहे शव पुलिस के लिए सिरदर्द बने हैं. एक भी मामला पुलिस सुलझा नहीं सकी है. कई मामलों में शवों की शिनाख्त भी नहीं हुई. पिछले साल क्षेत्र के चाचा व पोटाबेड़ा गांव के बीच से पास एक युवती, चाचा पुलिया के पास से एक युवक, चाचा बांध से एक महिला का शव मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement