30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में चांडिल के व्यवसायी की मौत

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पुनसा स्थित एनएच-33 पर लक्ष्मी होटल के पास बुधवार की दोपहर करीब दो बजे एक कंटेनर और कार में टक्कर हो गयी. इसमें कार सवार चांडिल के व्यवसायी आनंद जालान की मौत हो गयी. आनंद स्टोन चिप्स के व्यवसायी थे. वह चांडिल के मेन बाजार के रहने वाले थे. […]

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पुनसा स्थित एनएच-33 पर लक्ष्मी होटल के पास बुधवार की दोपहर करीब दो बजे एक कंटेनर और कार में टक्कर हो गयी. इसमें कार सवार चांडिल के व्यवसायी आनंद जालान की मौत हो गयी. आनंद स्टोन चिप्स के व्यवसायी थे. वह चांडिल के मेन बाजार के रहने वाले थे. घटना के बाद कंटेनर का चालक व खलासी फरार हो गये. व्यवसायी धालभूमगढ़ की ओर तगादा करने जा रहे थे.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंटेनर (एचआर 55 एम- 3039) जमशेदपुर की ओर आ रहा था. व्यवसायी कार (जेएच 05 डी- 5518) से धालभूमगढ़ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लक्ष्मी होटल के पास तेज गति से आ रहे कंटेनर ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यवसायी कार के सामने के हिस्से में फंस गये.
कंटेनर और कार में हुई टक्कर
दुर्घटना के बाद कुछ इस तरह कार में फंस गये थे आनंद जालान.
एनएच-33 पर कंटेनर ने जाइलो कार में सामने से मारी टक्कर
व्यवसायी धालभूमगढ़ की ओर बकाया तगादा करने जा रहे थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें