कोल्हान विवि. नैक टीम ने दूसरे दिन किया आठ विभाग का निरीक्षण, कहा
Advertisement
छात्र- छात्राओं के लिए संयुक्त शौचालय चिंताजनक, सुधारें
कोल्हान विवि. नैक टीम ने दूसरे दिन किया आठ विभाग का निरीक्षण, कहा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन) की टीम ने आठ विभाग का निरीक्षण किया. इसमें कॉमर्स, अंग्रेजी, एंथ्रोपोलॉजी, टीआरएल, गणित समेत अन्य तीन विभाग शामिल हैं. टीम ने सभी विभाग की गतिविधियां देखीं और विद्यार्थियों से […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में मंगलवार को नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन) की टीम ने आठ विभाग का निरीक्षण किया. इसमें कॉमर्स, अंग्रेजी, एंथ्रोपोलॉजी, टीआरएल, गणित समेत अन्य तीन विभाग शामिल हैं. टीम ने सभी विभाग की गतिविधियां देखीं और विद्यार्थियों से रूबरू हुए.मौके पर टीम ने कुछ विभाग में छात्र और छात्राओं के संयुक्त रूप से शौचालय होने पर चिंता जाहिर की.
विवि प्रशासन से इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व नैक टीम अध्यक्ष प्रो बीएल चौधरी के नेतृत्व में 11 बजे से निरीक्षण आरंभ हुआ, जो दोपहर एक बजे तक चला. मंगलवार के निरीक्षण में सबसे पहले ए ब्लॉक के विभाग का निरीक्षण किया गया. नैक सदस्यों ने मंगलवार को भी दो टीम बनायी. पहली टीम में चार सदस्य तथा दूसरी टीम में तीन सदस्य शामिल थे. ए ब्लॉक के बाद अन्य ब्लॉक के बचे विभाग का भी निरीक्षण हुआ. हालांकि ए ब्लॉक में ही कुल छह विभाग का निरीक्षण हुआ.
छात्रों की रुचि जानी छात्रवृत्ति का पूछा हाल
नैक टीम ने सभी विभाग के विद्यार्थियों से भी मुलाकात कर उसकी रुचि जानने की कोशिश की. इस दौरान टीम ने छात्रवृत्ति की भी जानकारी ली. सालाना सात हजार छात्रवृत्ति मिलने की बातें विद्यार्थियों ने टीम को बताया. वहीं टीआरएल विभाग की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की. छोटी-छोटी पारंपरिक चीजों को संभाल कर रखने के लिए विद्यार्थियों की तरीफ की. टीम ने विभागाध्यक्ष डॉ कारू माझी से एक-एक चीजों की भोगौलिक व महत्व को जानने की कोशिश की. टीआरएल विभाग में टीम ने अधिक समय दिया. कुड़माली, संथाली व हो की परांपरिक साड़ी व पहनावा भी देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement