प्री-एनआई का कार्य है जारी
Advertisement
मनोहरपुर-पोसैता थर्ड लाइन पर जल्द दौड़ेंगी एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें
प्री-एनआई का कार्य है जारी एक से चार दिनों तक चलेगा एनआइ कार्य मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मनोहरपुर-पोसैता स्टेशन के बीच थर्ड लाइन पर चार मई से मालगाड़ी समेत पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनें सरपट से दौड़ने लगेंगी. इसके लिए रेलवे व रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा युद्ध स्तर पर प्री-एनआइ (नॉन-इंटर लॉकिंग) का […]
एक से चार दिनों तक चलेगा एनआइ कार्य
मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत मनोहरपुर-पोसैता स्टेशन के बीच थर्ड लाइन पर चार मई से मालगाड़ी समेत पैसेंजर एवं एक्सप्रेस ट्रेनें सरपट से दौड़ने लगेंगी. इसके लिए रेलवे व रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा युद्ध स्तर पर प्री-एनआइ (नॉन-इंटर लॉकिंग) का कार्य किया जा रहा है. हावड़ा-मुंबई मेन लाइन से नवनिर्मित थर्ड लाइन को जोड़ने के लिए एनआइ (प्री) का काम रविवार से प्रारंभ किया गया है, जिसे हर हाल में 30 अप्रैल से पहले तक कर लिया जाना है.
डेड लाइन के मद्देनजर उक्त थर्ड लाइन पर निगम के जीएम समेत कई वरीय पदाधिकारी अपनी देखरेख में प्वाइंट की इंटर लॉकिंग का काम करा रहे हैं. इस कार्य में ट्रैकमैन, सिग्नल डिपार्ट समेत सैकड़ों मजदूरों को लगाया गया है. प्रचंड गरमी के बावजूद अधिकारी कार्य स्थल पर डटे हुए हैं.
बनाये गये हैं कॉटेज : भीषण गरमी के मद्देनजर कार्य में लगे रेलकर्मियों, मजदूर और अधिकारियों के लिए थर्ड लाइन के किनारे जगह-जगह कॉटेज का निर्माण कराया गया है, जहां पेयजल समेत अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है.
कार्य को तकनीकी रूप से अंजाम देने के लिए रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मी के अलावा तीन एसएसइ (पीवे) यूएस भारती, सुभाष चंद्र, आफताब आलम के अलावा डीटीआइ हैदर इमाम समेत अन्य रेलकर्मी एवं रेलवे विकास निगम लिमिटेड के सीपीएम समेत डीजीएम एस बासू आदि मौजूद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement