17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेसीबी से होगी संजय नदी की खुदाई

होयोहातु पंचायत. विधायक की बैठक में ग्रामीणों ने लगायी समस्याअों की लड़ी चक्रधरपुर : मंगलवार को होयोहातु पंचायत में ग्रामीणों के साथ विधायक शशिभूषण सामड ने बैठक की, जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत के विभिन्न समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि माईलपीड़ गांव की संजय नदी सूख चुकी है, जिसे जेसीबी से खोद कर […]

होयोहातु पंचायत. विधायक की बैठक में ग्रामीणों ने लगायी समस्याअों की लड़ी

चक्रधरपुर : मंगलवार को होयोहातु पंचायत में ग्रामीणों के साथ विधायक शशिभूषण सामड ने बैठक की, जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत के विभिन्न समस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि माईलपीड़ गांव की संजय नदी सूख चुकी है, जिसे जेसीबी से खोद कर गहरा किया जाये. गांव के सरकारी तालाब का कई सालों से जीर्णोंद्धार नहीं हुआ है, इस कारण तालाब भी सूख चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि उत्क्रमित मवि चितपिल के सभी शिक्षक स्कूल विलंब से आते हैं.
गांव के महतो टोला में मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2014-15 में एक कुआं निर्माण किया जा रहा था. डेढ़ लाख रुपये निकासी के बाद भी कुआं निर्माण कार्य अधूरा है. मनरेगा योजना में कार्य करने वाले राजमिस्त्रियों को अब तक मजदूरी नहीं मिली है. इनमें डाडु हेंब्रम का 5400, कोटे गागराई का 5400, मोटू जामुदा का 7200 एवं दुर्गा गागराई का 7200 रुपये बकाया है, जबकि मजदूरों का कुल 69 हजार 800 रुपया बकाया है. गांव के मोयका हेंब्रम के घर के समीप लगा चापाकल खराब है. इसके अलावार गांव में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत, पंचायत में चेकडैम व पक्की नहर का निर्माण करने,
होयोहातु के खेतों में गार्डवाल, गंझू टोला में एक चापाकल लगाने, माईलपीड़ राशन डीलर नारायण महतो प्रत्येक कार्डधारियों को 1-2 लीटर केरोसिन तेल का वितरण करता है. डीलर तीन गांव को राशन वितरण करता है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूवनेश्वर महतो, पंचायत समिति सदस्य रीता सुबंरूई, गोपीनाथ चाकी, चंबरू जामुदा, संदीप केरकेट्टा, राजेश गागराई, केदार बानरा, पवन सिंकु, विजय मुंडा, रंजीत महतो, सुंदरमुनी महतो, सुलोचन गंझू, अंकित कुमार महतो, आनंद गंझू, पूर्णचंद्र गंझू, लखीद्र महतो,पुरन महतो, महंद्र गंझू, बुधनंद गंझू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें