21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 विभागों का किया निरीक्षण

केयू. नैक टीम के सदस्यों ने विद्यार्थी सुविधाओं को बारीकी से देखा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के निरीक्षण में सोमवार को नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल) की सात सदस्यीय टीम पहुंची. मोहनलाल सुखाडि़या विवि के पूर्व कुलपति व नैक टीम अध्यक्ष प्रो बीएल चौधरी के नेतृत्व में सुबह 9.30 बजे टीम कोल्हान विवि पहुंची. […]

केयू. नैक टीम के सदस्यों ने विद्यार्थी सुविधाओं को बारीकी से देखा

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के निरीक्षण में सोमवार को नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल) की सात सदस्यीय टीम पहुंची. मोहनलाल सुखाडि़या विवि के पूर्व कुलपति व नैक टीम अध्यक्ष प्रो बीएल चौधरी के नेतृत्व में सुबह 9.30 बजे टीम कोल्हान विवि पहुंची. करीब एक घंटे तक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से कोल्हान विवि के लक्ष्य तथा छात्र-हित की बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली.
इस दौरान नैक टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से कुलपति से विवि की कार्यप्रणाली समेत विभिन्न विभागों की जानकारी ली. बैठक के बाद टीम ने विवि के विभागों का निरीक्षण किया. टीम ने सबसे पहले सी ब्लॉक के इतिहास विभाग का आधे घंटे तक निरीक्षण किया, उसके बाद सेंट्रल लाइब्रेरी, पॉलिटिकल साइंस, दर्शनशास्त्र, केमिस्ट्री, होम साइंस, फिजिक्स व बॉटनी विभागों का निरीक्षण किया. नैक टीम ने विभागाध्यक्षों से विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजी, शिक्षकों की संख्या, प्रयोगशाला, पुस्तकालय की जानकारी ली. पुस्तकालय में रखी पुस्तकों का टीम के सदस्यों ने गंभीरता से निरीक्षण किया.
सिंडिकेट सदस्यों ने लक्ष्य की दी जानकारी
नैक टीम ने सिंडिकेट सदस्यों के साथ भी बैठक की. इस दौरान विवि में होनी वाली गतिविधियों व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर सुझाव लिये. वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने विवि के मिशन अौर विजन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि विवि को हर स्तर पर अपग्रेड किया जा रहा है. विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराने के साथ ही उनका सही तरीके से प्लेसमेंट हो, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. एकेडमिक कैलेंडर को दुरुस्त किया गया है. कई नये कोर्सों की भी शुरुआत की गयी है. सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला ने शिक्षकों की कमी के बारे में बताया.
कुलपति से विवि का लक्ष्य व छात्र की बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली
निरीक्षण के लिए दो टीमों का गठन किया गया. एक टीम में अध्यक्ष प्रो बीएल चौधरी समेत तीन सदस्य थे. दूसरी टीम में मेंबर को-ऑर्डिनेटर डॉ आरजी साखनवड़े सहित चार सदस्य शामिल थे. प्रो बीएल चौधरी की टीम ने कुल छह विभागों का निरीक्षण किया. जबकि, दूसरी टीम ने कुल सात विभागों का हाल जाना.
अध्यक्ष : प्रो बीएल चौधरी, पूर्व कुलपति, मोहनलाल सुखाडि़या विवि, राजस्थान
मेंबर को-ऑर्डिनेटर : डॉ आरजी साखनवड़‍े, शिवाजी विवि, कोल्हापुर
सदस्य : डॉ मेवा सिंह, मैसूर विश्वविद्यालय / प्रो डॉ एसवी सुधीर, निदेशक, यूजीसी-एकेडेमिक स्टाफ कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ केरल / प्रो डॉ बी वनिता, को-ऑर्डिनेटर (आइक्यूएसी), भारतियर विवि, तमिलनाडु / डॉ विजय कुमार दास, बर्दवान विवि, पश्चिम बंगाल / प्रो सुष्मित प्रसाद पाणि, निदेशक, दूरस्थ शिक्षा, उत्कल विवि, भुवनेश्वर
टीम ने किये ये सवाल
विभाग में अबतक शोध करने वाले शोधार्थियों की संख्या
शिक्षक व शिक्षिकाओं की संख्या तथा विभाग की गतिविधियां
पुस्तकालय में पुस्तकों की स्थिति तथा किताबों की संख्या
केमिस्ट्री विभाग की प्रयोगशाला में पानी की सुविधा बढ़ाने का दिया निर्देश
विषय के सिलेबस की स्थिति, साल में होने वाली परीक्षाओं की जानकारी
छात्रों से कक्षाओं के बारे की पूछताछ
छात्र-छात्राओं की संख्या तथा सीटों के बारे में भी पूछा
विभाग की ओर से लगायी गयी तसवीरों का उद्देश्य भी जाना
क्लास रूम में विद्यार्थियों से की बात
नैक टीम के सदस्यों ने क्लास रूम पहुंचकर विद्यार्थियों से बात भी की. विद्यार्थियों से उनसे संबंधित विषयों के बारे पूछा. इतिहास विभाग में विद्यार्थियों की नोट बुक देखी. वहीं, विभागाध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा से विभाग में शोधार्थियों की स्थिति, पुस्तकालय की व्यवस्था आदि की जानकारी ली.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ स्वागत
केयू के सीनेट हॉल में नैक टीम के स्वागत में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. विद्यार्थियों ने दुर्गा पाठ, नृत्य के माध्यम से महिषासुर वध और आकर्षक आदिवासी नृत्य पेश किया. इस मौके पर टीम के सदस्यों के साथ-साथ, प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती, कुल सचिव डॉ एससी दास, डीएसडब्ल्यू एके उपाध्याय, डॉ एसके मंडल, डॉ वीणा प्रियदर्शी, साइंस डीन केसी डे, मानविकी डीन वीएम मिश्रा, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्र सहित सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच का संचालन एमए (राजनीतिक शास्त्र) पार्ट टू के विद्यार्थी प्रत्यूष ठाकुर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें