चक्रधरपुर : मुंबई से हावड़ा जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में पंखा नहीं चलने से आक्रोशित यात्रियों ने चक्रधरपुर स्टेशन पर हंगामा मचाया. घटना बीती रात करीब साढ़े दस बजे की है. ट्रेन के चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचते ही कोच के यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से पंखा नहीं चलने की शिकायत की. साथ ही शीघ्र दुरुस्त कराने की अपील की. सूचना पाकर रेलकर्मियों ने कोच का पंखा समय पर दुरुस्त कर दिया. इसके बाद कोच के यात्री शांत हुए.
इस ट्रेन में चक्रधरपुर से हावड़ा तक दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक पदाधिकारी को जाना था. इसके लिए ट्रेन में एक सैलून को जोड़ा जा रहा था. सैलून अटच करने के दौरान कोच के पंखे को दुरुस्त कर लिया गया. इससे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन को चक्रधरपुर में अतिरिक्त ठहराव नहीं करना पड़ा.