14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल के बाहर खाना पकाती है रेलकर्मी की पत्नी

पवन पांडेय बने अध्यक्ष आर्य समाज मंदिर कमेटी का पुनर्गठन चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड संख्या पांच में स्थित आर्य समाज मंदिर कमेटी का पुुनर्गठन किया गया. कमेटी गठन से पूर्व रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे स्वामी सविता नंद सरस्वती व झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि पूर्णचंद्र आर्य ने ब्रह्मयज्ञ व देवयज्ञ हवन […]

पवन पांडेय बने अध्यक्ष

आर्य समाज मंदिर कमेटी का पुनर्गठन
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड संख्या पांच में स्थित आर्य समाज मंदिर कमेटी का पुुनर्गठन किया गया. कमेटी गठन से पूर्व रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे स्वामी सविता नंद सरस्वती व झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि पूर्णचंद्र आर्य ने ब्रह्मयज्ञ व देवयज्ञ हवन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. करीब डेढ़ घंटा तक हवन व पूजन कार्यक्रम हुआ. इसके बाद बैठक कर आर्य समाज मंदिर कमेटी का गठन किया गया. इसमें चक्रधर गोप व सूर्य नारायण ठाकुर को संरक्षक बनाया गया. पवन शंकर पांडेय को अध्यक्ष व ज्योति प्रसाद शेखर को उपाध्यक्ष चुना गया.
इंद्रलाल विश्वकर्मा को मंत्री, हरेकृष्ण दास को उपमंत्री, सतीश चंद्र नाग को कोषाध्यक्ष, कमलकृष्ण दास को पुस्तकालय अध्यक्ष तथा दीपक कच्छप को आर्यवीर दल अधिष्ठाता बनाया गया. कार्यकारिणी सदस्य में पप्पू चौरसिया, हरि शर्मा, दुर्गा साव, आशीष कुमार वर्मा, रौनक दास, त्रिलोकी यादव, राजेंद्र सालूजा, रमेश ठाकुर, मधु रवानी, तरुण रवानी, अशोक सिंह, संतोष रवानी, मुन्ना दूबे, गणेश दास, दीपक पाल, कैलाश रवानी, रंजीत कुमार तिवारी,
अमित रवानी, जीतू पाल, मीना देवी, सुशीला देवी, अमित कुमार, संतोष रवानी को रखा गया है. मौके पर डॉ प्रदुम्न कुमार शास्त्री, नरेंद्र कुमार सिंह, सुरेश कुमार आर्य, प्रकाशानंद शास्त्री, काव्य प्रकाश आर्य मौजूद थे.
आर्यावर्त के सभी मानव आर्य हैं : सवितानंद व पूर्णचंद्र
स्वामी सवितानंद सरस्वती व झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि पूर्ण चंद्र आर्य ने कहा कि आर्यावर्त के सभी मानव आर्य हैं. भारत का विकास तभी संभव है जब आर्य के सदस्य आर्य के नियमों का पालन कर मानव कल्याण करेंगे. नये कमेटी शामिल लोगों को बधाई देते हुए बेहतर ढ़ंग से कार्य करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें