चक्रधरपुर : बीएलओ का एक शिष्ट मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो से मिला. मुलाकात के दौरान बीएलओ के बकाया राशि का भुगतान करने की अपील की गई. शिष्ट मंडल को बीडीओ ने अाश्वस्ता किया कि बीएलओ का जो भी बकाया राशि है, वह सभी एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा. शिष्ट मंडल के अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मिलने वाली 500 रुपये बीएलओ को पिछले दो सालों से नहीं दी गई है.
बीएलओ अपनी जेब से खर्च कर चुके हैं, लेकिन उन्हें खर्च की गई राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है. बीएलओ ने बताया कि 2015 का वार्षिक मानदेय हर बीएलओ को पांच हजार रूपये की दर से निर्वाचन आयोगन दिया भुगतान किया जाता है. उक्त राशि भी प्रखंड निर्वाचन शाखा को प्राप्त हो चुकी है. बंदगांव समेत जिले के अन्य प्रखंडों में भी बीएलओ को पांच-पांच हजार रूपये का भुगतान किया जा चुका है. केवल चक्रधरपुर में अब तक उक्त राशि बीएलओ को नहीं दी गई है.