किरीबुरू : नये साल के मौके पर उषा मार्टिन की सीएसआर इकाई कृषि ग्राम विकास केंद्र की ओर से सारंडा के चार स्कूलों (मिडिल स्कूल बाईहातू, मिडिल स्कूल बहादा, प्राइमरी स्कूल तेतलीघाट तथा नव प्राथमिक स्कूल झारबेड़ा) के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर नोवामुंडी भेजा गया.
इस अवसर पर उषा मार्टिन के उप महाप्रबंधक सुनील पांडेय ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान पैदा करने के उद्देश्य के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. केजीभीके सारंडा के उप प्रबंधक श्रवण कुमार ने कहा कि नयी वस्तुओं, नयी जगह, नयी क्रि या कलाप को देखने तथा जानने से बच्चों की सोच का दायरा विकसित होता है.
नोवामुंडी में बच्चों को सर दोराबजी पार्क, एक्वा पार्क बलीझरण तथा अक्वा पार्क सेन्ट्रल कैंप आदि की सैर करायी गयी.
वापसी में मुर्गा मंदिर को भी बच्चों ने देखा. भ्रमण से बच्चे काफी प्रसन्न नजर आये. कार्यक्र म को सफल बनाने में उप प्रबंधक श्रवण कुमार, मनोरंजन गिरी, धीरेन्द्र मोर्या, राजेंद्र मालवा के अलावा राउतू जतोरमा, दुला बोदरा राजकुमार महतो आदि की योगदान सराहनीय रहा.