10 दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं
शराब दुकान के कर्मी की हत्या का मामला
मनोहरपुर : चि़ड़िया बस स्टैंड के बगल में सरकारी शराब दुकान के कर्मी कृष्णा गुप्ता की 12 अप्रैल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. लेकिन घटना के 10 दिन के बाद पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस मामले में गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा ने मनोहरपुर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया. हत्या के संबंध में आसपास के के लोगों व शराब दुकान के एक अन्य कर्मी रामस्वरूप सिंह से पूछताछ की. दुकान के संचालनकर्ता गुरविंद्र सिंह भाटिया से डीएसपी ने कई बातों की जानकारी ली.
कैसे हुई हत्या
प्रखंड मुख्यालय मुख्य सड़क मार्ग अस्थायी चिडि़या बस स्टैंड के बगल में सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान कई वर्षो से संचालित हो रही है.मंगलवार की रात 9:10 बजे अचानक अज्ञात अपराधियों द्वारा शराब दुकान में कर्मचारी कृष्णा गुप्ता को गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारी श्री रामस्वरूप सिंह के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.