21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार बाइक झाड़ी में गिरी, एक की मौत

दो घायल, घायलों में एक की हालत नाजुक, टीएमएच रेफर वायरलेस ढलान मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना किरीबुरु : किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर वायरलेस ढ़लान के पास तीखी मोड़ पर मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिर गयी. घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक […]

दो घायल, घायलों में एक की हालत नाजुक, टीएमएच रेफर

वायरलेस ढलान मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना
किरीबुरु : किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर वायरलेस ढ़लान के पास तीखी मोड़ पर मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे बाइक अनियंत्रित होकर झाड़ियों में गिर गयी. घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. इसमें बिरेंद्र नायक उर्फ बबलू (25) पिता-स्व0 हरिबंधू नायक, प्रोस्पेक्टिंग (किरीबुरु) की मौत हो गयी. वहीं निरंजन नायक (25), चंपुआ (ओड़िशा) की स्थिति चिंताजनक है. तीनों को सेल की किरीबुरु जेनरल अस्पताल में लाया गया.
यहां से बबलू और निरंजन को टीएमएच (जमशेदपुर) रेफर किया गया था. टीएमएच में इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गयी. वहीं तीसरा मलाय रंजन नायक उर्फ विक्की (20) पिता -विदेशी नायक, प्रोस्पेक्टिंग (किरीबुरु) को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
शादी के लिए साल का पत्ता लाने जा रहे थे तीनों
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रोस्पेक्टिंग निवासी धर्नीधर नायक उर्फ धौनी की शादी के लिए तीनों साल का पत्ता लाने बाइक (जेएच 06 ई-3067) से जा रहे थे. बाइक निरंजन चला रहा था. वह चम्पुआ से शादी में भाग लेने आया था. वायरलेस ढ़लान के तीखे मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वाहन करीब दस मीटर तक घिसटाते हुए झाड़ी में जा गिरी. सूचना पाकर प्रोस्पेक्टिंग निवासी मुकुल गोप, किशोर, लक्ष्मण आदि पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बराईबुरू-टाटिबा ग्राम विकास समिति ने एंबुलेंस से घायलों को जमशेदपुर भेजा.
घायल बिरेंद्र नायक, जिसकी इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी)
घायल निरंजन नायक
अस्पताल में ह्वील चेयर नहीं मिलने से आक्रोश
सेल अस्पताल में घायलों के लिए ह्वील चेयर नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश दिखा. लोगों का कहना था कि 100 बेड की क्षमता वाले रेफरल अस्पताल में मात्र एक या दो ट्रॉली या ह्वील चेयर है. वह भी जर्जर हाल में है. आपात स्थिति में वह भी नहीं मिलता है. इसके लिए कई बार लोगों ने आवाज उठाया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. पूर्व मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने कहा की इस बाबत महाप्रबंधक से बात की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें