सदर अस्पताल . दो दिनों में दो भाइयों की हो चुकी है मौत
Advertisement
ब्रेन मलेरिया के तीन मरीज भरती, एक की हालत गंभीर
सदर अस्पताल . दो दिनों में दो भाइयों की हो चुकी है मौत तीन महीने में 2000 लोग आये चपेट में चाईबासा : सदर अस्पताल में बीते दो दिनों में मलेरिया से दो बच्चों की मौत के बाद अस्पताल में ब्रेन मलेरिया के तीन मरीज भरती हैं. क्षेत्र में ब्रेन मलेरिया के तीन मरीज मिलने […]
तीन महीने में 2000 लोग आये चपेट में
चाईबासा : सदर अस्पताल में बीते दो दिनों में मलेरिया से दो बच्चों की मौत के बाद अस्पताल में ब्रेन मलेरिया के तीन मरीज भरती हैं. क्षेत्र में ब्रेन मलेरिया के तीन मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे गीतिलिपी निवासी पुनी पांडेया (6) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पूर्व सरायकेला नर्सिंग होम में खून जांच के बाद उसे ब्रेन मलेरिया होने की बात सामने आयी.
उसे शीघ्र सदर अस्पताल रेफर किया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसी तरह महुलसाई निवासी पीयूष गोप ( साढ़े पांच साल) को शनिवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था. जांच में उसे ब्रेन मलेरिया की पुष्टि हुई. खुंटा नीमडीह निवासी प्रदीप कालुंडिया (9) को गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे भी ब्रेन मलेरिया से ग्रसित पाया गया.
खून की कमी व जाॅन्डिस भी
ब्रेन मलेरिया से पीड़ित पुनी व पीयूष में खून की कमी भी पायी गयी है. वहीं प्रदीप जॉन्डिस से ग्रसित है. ज्ञात हो कि ब्रेन मलेरिया से पीड़ित तांतनगर निवासी कुंदिया चातर की शनिवार को मौत हो गयी थी. वहीं उसके भाई ज्योतिन चातार की मौत रविवार की सुबह हो गयी.
मार्च में ब्रेन मलेरिया के 619 मरीज मिले
जिले में जनवरी से अब तक ब्रेन मलेरिया के 2028 मरीज मिल चुके हैं. मार्च में ब्रेन मलेरिया के 619 मरीज पाये गये थे. वहीं सामान्य मलेरिया के 202 मरीज मिले थे.
मार्च में ब्रेन मलेरिया के 619 मरीज मिले
जिले में जनवरी से अब तक ब्रेन मलेरिया के 2028 मरीज मिल चुके हैं. मार्च में ब्रेन मलेरिया के 619 मरीज पाये गये थे. वहीं सामान्य मलेरिया के 202 मरीज मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement