चाईबासा : तांतनगर प्रखंड के कुदाबादा के एक ही परिवार से तीन भाइ-बहनों को मलेरिया के कारण शनिवार को चाईबासा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यहां अस्पताल में 12 घंटों में दो भाइ-बहनों की मौत के बाद परिजन तीसरे बच्चे को जबरन छुट्टी कराकर ले गये. बताया जाता है
कि कुंदिया चातर (14), बहन ज्योतिन चातर (13) और सुनीता चातर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे कुंदिया चातर की मौत हो गयी, जबकि रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे बहन ज्योतिन चातर की मौत हो गयी.
शनिवार को तीन भाइ-बहन को कराया गया था भरती