चक्रधरपुर : खराब पड़े चापाकल की मरम्मत दो माह बाद भी नहीं की गयी है. जबकि पेयजल स्वच्छता विभाग शिकायत के 72 घंटे के अंदर खराब पड़े चापनलों की मरम्मत करने का दावा करता है. उक्त बातें रविवार को देवगांव के ग्रामीणों ने विधायक शशिभूषण से कही. ग्रामीण ने कहा कि चापाकल मरम्मत के लिए विभाग ने मिस्त्री भेजा था.
जो चापाकल में लगे पाइप व मशीन खोलकर ले गया. ग्रामीणों के समस्या सुनने के बाद विधायक ने पेयजल स्वच्छता विभाग के एसडीओ को फोन किया. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. विधायक ने ग्रामीणों को समस्या दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर पंकज देहुरी, रंजन कुमार देहुरी, पीके प्रधान, हिमाशु देहुरी, दिनेश प्रधान, बालाजी प्रधान समते काफी संख्या में ग्रामीण मौदूज थे.