मनोहरपुर : मनोहरपुर स्थित संत अगस्तीन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुमन मंजुला मिंज ने कॉलेज के एक कर्मी व एक छात्र के खिलाफ मनोहरपुर थाने में शिकायत की है. शिकायत में प्राचार्या ने बताया है कि कॉलेज में भीमराव अांबेडकर जयंती समारोह के दौरान मेरे मोबाइल पर 9835348100 से संतोष कुमार गुप्ता ने अपने को कॉलेज का छात्र बताते हुए 14 अप्रैल को कॉलेज नहीं खोलने का कारण पूछा गया और धमकी भी दी गयी.
साथ ही उसने बताया कि कॉलेज खुले रहने की जानकारी उसे कॉलेज के अमित देमंता ने दी है. प्राचार्या ने अपनी शिकायत में फोन पर छात्र की ओर से कॉलेज में मारपीट, हंगामा व तोड़फोड़ करने की धमकी दी गयी है. प्राचार्य ने बताया कि इस घटना के बाबत कॉलेज के मैनेजिंग कमेटी के सचिव को उन्होंने इसकी जानकारी दे दी है.