प्रखंड प्रमुख में नौ सदस्यों ने जतायी आस्था
मंझगांव : मझगांव प्रमुख रवींद्र बिरूवा के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को प्रखंड सभागार में एसडीओ जयकिशोर प्रसाद की उपस्थिति में मतदान कराया गया. प्रमुख को हटाने के लिये कुल 11 मतो की जरूरत थी.
लेकिन रवींद्र बिरूवा के पक्ष में 9 मत पड़े. जबकि उनके खिलाफ उम्मीदवार के रुप में खड़े हुए मंगल सिंह हेंब्रम को पांच मत मिले. इस चुनाव में 11 पंचायत समिति सदस्य , एक सांसद प्रतिनिधि, एक विधायक प्रतिनिधि तथा दो मनोनीत मुखियाओं ने मतदान किया. अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के कारण रवींद्र बिरूवा चुनाव में मतदान नहीं कर पाये.
17 सितंबर 2013 को प्रखंड प्रमुख रवींद्र बिरूवा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें उनके प्रति कार्य में असंतोष व्यक्त किया गया था. अविश्वास प्रस्ताव में दस पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर किया था. बुधवार के दिन बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदान कर इस पर फैसला लिया जायेगा. मौके पर बीडीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी भी उपस्थित थे.