टारगेट फेल, नप की माली हालत खराब
Advertisement
73.60 लाख था लक्ष्य, 20.24 लाख होल्डिंग टैक्स की हुई वसूली
टारगेट फेल, नप की माली हालत खराब चाईबासा : होल्डिंग टैक्स वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने में चाईबासा नगर पर्षद इस बार भी फेल रही. उधर, टैक्स जमा नहीं होने से नप की माली हालत खराब होती जा रही है. वित्तीय वर्ष नगर पर्षद ने होल्डिंग के बाबत 73.60 लाख रुपये का टैक्स वसूलने […]
चाईबासा : होल्डिंग टैक्स वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने में चाईबासा नगर पर्षद इस बार भी फेल रही. उधर, टैक्स जमा नहीं होने से नप की माली हालत खराब होती जा रही है. वित्तीय वर्ष नगर पर्षद ने होल्डिंग के बाबत 73.60 लाख रुपये का टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा था, लेकिन मार्च माह खत्म हो जाने के बावजूद नगर पर्षद अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सका. मार्च माह तक नगर पर्षद केवल 20.24 लाख रुपये ही होल्डिंग टैक्स वसूल पयी.
नाम सार्वजनिक न कर बड़े बकायेदारों पर रहम: शहर में कई ऐसे बड़े व रसूखदार बकायादार हैं, जिन्होंने लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया है. इन लोगों को नगर पर्षद ने कई बार नोटिस भी जारी किया, बावजूद टैक्स जमा नहीं किया गया. टैक्स जमा नहीं होने से नप के विकास व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इन बड़े टैक्स बकायेदारों के नाम नगर पर्षद सार्वजनिक नहीं कर रही है. सख्ती से टैक्स वसूलने की तैयारी
नगर पर्षद अब टैक्स वसूली के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. शहर में 100 के आस-पास ऐसे बकायदार हैं, जिन्होंने कई बार नोटिस के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया है. इन पर 50 हजार रुपये तक का टैक्स बकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement