2003 में चाईबासा में रेल चक्का जाम करने का मामला
Advertisement
13 वर्ष बाद आया फैसला, 13 रेल आंदोलनकारी बरी
2003 में चाईबासा में रेल चक्का जाम करने का मामला चाईबासा : चाईबासा में विभिन्न मांगों को लेकर रेल चक्का जाम करने के मामले में शनिवार को रेल अदालत ने 13 अभियुक्तों को आरोप मुक्त करते हुए बरी कर दिया. लंबी सुनवाई के दौरान 13 वर्षों के बाद रेल आंदोलन से जुड़े इस मामले में […]
चाईबासा : चाईबासा में विभिन्न मांगों को लेकर रेल चक्का जाम करने के मामले में शनिवार को रेल अदालत ने 13 अभियुक्तों को आरोप मुक्त करते हुए बरी कर दिया.
लंबी सुनवाई के दौरान 13 वर्षों के बाद रेल आंदोलन से जुड़े इस मामले में फैसला आया. दो अप्रैल 2003 में चाईबासा में विभिन्न मांगों को लेकर रेल चक्का जाम किया गया था. इस मामले में रेल पुलिस ने 16 लोगों को नाजमद अभियुक्त बनाया था. जिसमें पूर्व सांसद बागुन सुम्बरूई, चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, चैंबर के अनूप सुल्तानिया,
पूर्व विधायक देवेंद्र नाथ चांपिया, पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद जामुदा, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, चैंबर के सदस्य गुरमुख सिंह खोखर, चैंबर के प्रथम अध्यक्ष विनोद सर्राफ, सतीश सिंह, भाजपा नेता हेमंत केशरी, बसपा नेता अंतू सुंडी, रूद्र प्रताप षडंगी,परमेश्वर नाग, सोमाय गागराई शामिल हैं.
सुनवाई के दौरान रुद्र प्रताप षाडंगी, परमेश्वर नाग व सोमाय गागराई की निधन हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement