बंगाली बालिका उवि व कारमेल स्कूल में शांति पहल जागरुकता कार्यक्रम
Advertisement
प्रत्येक दिन मनायें विश्व शांति दिवस : सुपर्णा
बंगाली बालिका उवि व कारमेल स्कूल में शांति पहल जागरुकता कार्यक्रम चक्रधरपुर : यूथ पिस फेस्ट कार्यक्रम के तहत शनिवार को बंगाली बालिका उवि व कारमेल स्कूल में शांति की पहल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर यूथ पिस फेस्ट की सदस्य सुपर्णा कुमारी ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य है. […]
चक्रधरपुर : यूथ पिस फेस्ट कार्यक्रम के तहत शनिवार को बंगाली बालिका उवि व कारमेल स्कूल में शांति की पहल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर यूथ पिस फेस्ट की सदस्य सुपर्णा कुमारी ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य है. वे विश्व शांति दिवस 21 सितंबर को ही नहीं, बल्कि प्रत्येक दिन मनायें.
अंगेश ठाकुर ने कहा कि जीवन में खुशी व शांति बहाल करने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में राजू लामा, कुणाल सिंह, अभिषेक पासवान आदि ने योगदान दिया. मौके पर बंगाली बालिका उवि के प्राचार्या बीणा भेंगरा, कारमेला स्कूल के प्राचार्या सिस्टर जगरानी एक्का समेत स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement