स्कूलों में नहीं, सड़क पर घूमते मिले शिक्षक
Advertisement
निरीक्षण. विलंब से पहुंचने वाले शिक्षकों से बीइइओ ने मांगा स्पष्टीकरण
स्कूलों में नहीं, सड़क पर घूमते मिले शिक्षक विलंब से पहुंचने वाले सभी शिक्षकों ने दिया एक ही जवाब ‘गाड़ी हो गयी थी खराब’ चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर शनिवार को स्कूलों का निरीक्षण करने ग्रामीण क्षेत्र निकलीं. लेकिन ज्यादातर शिक्षक स्कूलों के बजाये सड़क पर ही मिले. श्रीमती […]
विलंब से पहुंचने वाले सभी शिक्षकों ने दिया एक ही जवाब ‘गाड़ी हो गयी थी खराब’
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर शनिवार को स्कूलों का निरीक्षण करने ग्रामीण क्षेत्र निकलीं. लेकिन ज्यादातर शिक्षक स्कूलों के बजाये सड़क पर ही मिले. श्रीमती कौर ने बताया कि स्कूल सुबह साढ़े छह बजे से संचालित होता है. लेकिन सात बजे केनरा बैंक के सामने होयोहातु स्कूल के शिक्षक अरुण कुमार स्कूल की ओर जाते मिले. साढ़े सात बजे प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपोसी के शिक्षक अशोक पटेल अनुपिस्थत मिले.
13 अप्रैल को उपिस्थति पंजी में उनकी हाजिरी नहीं थी, दो दिनों का अवकाश का आवेदन रखा हुआ था, लेकिन रजिस्टर में चढ़ा हुआ नहीं था. इसलिए उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया. लक्ष्मीपोसी में ही 7:32 से 7:40 के बीच कई शिक्षक सड़क में पाये गये, जो स्कूल की ओर जा रहे थे, इनमें उमवि द्वारपारम के गुरू प्रसाद साहू, प्राथमिक विद्यालय पदमपुर के दो शिक्षक, प्रावि सुरबुड़ा के दो शिक्षक, आराहांगा के शिक्षक पीके मंडल समेत अन्य कई शिक्षक-शिक्षकाएं शामिल थे. श्रीमती कौर ने बताया कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से विलंब का कारण पूछा गया तो सबों ने एक ही जवाब दिया, गाड़ी खराब हो गई थी.
उन्होंने कहा कि सबों का एक दिन का वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है. इसके बाद प्रावि धोबासाई व प्रावि आराहांगा का भी निरीक्षण किया गया. बीईईओ ने बताया कि स्कूल चलें-चलाएं अभियान में शनिवार को सफाई का कार्यक्रम था, जो सामान्य रूप से सभी स्कूलों में मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement