चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा का प्राप्तांक जानने के लिए छात्र-छात्राओं को क्रॉस लिस्ट या मार्क्सशीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. न ही विषयवार प्राप्तांक जानने के लिए किसी नंबर पर मैसेज करना होगा. बल्कि, रिजल्ट जारी होते ही विषय वार प्राप्तांक उनके मोबाइल पर उपलब्ध होगा. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में इसकी व्यवस्था की जा रही है. माना जा रहा है कि अगले तीन-चार महीने में यह सुविधा आरंभ कर दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
परीक्षा विभाग में की जा रही तैयारी
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा का प्राप्तांक जानने के लिए छात्र-छात्राओं को क्रॉस लिस्ट या मार्क्सशीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. न ही विषयवार प्राप्तांक जानने के लिए किसी नंबर पर मैसेज करना होगा. बल्कि, रिजल्ट जारी होते ही विषय वार प्राप्तांक उनके मोबाइल पर उपलब्ध होगा. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में इसकी व्यवस्था की […]
विवि में पंजीकृत होगा मोबाइल नंबर
छात्रों को इस सुविधा से जोड़ने के लिए विश्वविद्यालय में उनके मोबाइल नंबर पंजीकृत किये जायेंगे. परीक्षा फाॅर्म भरने के समय छात्रों को उसमें अपना मोबाइल दर्ज करेंगे. इस तरह हर छात्र-छात्रा का नंबर विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध होगा. परीक्षा की प्रक्रिया व संचालन के दौरान ही मोबाइल नंबर को संबंधित छात्र के रौल नंबर के साथ जोड़ दिया जायेगा. इस तरह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर भी स्वत: पोस्ट हो जायेगा. फिर वेबसाइट पर भी विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement