ब्लड स्टोरेज फ्रिज खराब
Advertisement
अनुमंडल अस्पताल. असुविधा के बीच हो रहा मरीजों का इलाज
ब्लड स्टोरेज फ्रिज खराब सांसद लक्ष्मण गिलुवा व एसडीअो नंद किशोर गुप्ता ने अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने का दिया निर्देश िनरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था में कई खामियां मिली, जिसे अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर दूर करने की बात कही गयी. चक्रधरपुर : सांसद […]
सांसद लक्ष्मण गिलुवा व एसडीअो नंद किशोर गुप्ता ने अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया
अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने का दिया निर्देश
िनरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था में कई खामियां मिली, जिसे अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर दूर करने की बात कही गयी.
चक्रधरपुर : सांसद लक्ष्मण गिलुवा व अनुंमडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता ने गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मौजूद डॉक्टर साइबा सोरेन व डॉ नंदू होनहागा से अस्पताल में दवा की उपलब्धता, साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, मरीजों की सुविधा समेत अन्य जानकारियां ली. डॉ श्री सोरेन ने स्टाफ, नर्स, ड्रेसर की कमी को बताया. साथ ही ब्लड स्टोरेज फ्रिज खराब होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीबी चौधरी छुट्टी पर हैं.
इसके उपरांत सांसद श्री गिलुवा ने ब्लड स्टोरेज फ्रिज का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल का भ्रमण कर व्यवस्था को देखा. सांसद ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. जल्द ही अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर अस्पताल की विभिन्न समस्याअों को दूर किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी श्री गुप्ता अस्पताल के रजिस्टर व दवा की जांच की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक षाड़गी, जिप सदस्य रतन लाल बोदरा, सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement