संवदेनशील स्थान चिह्नित अफसरों की छुट्टी हुई रद्द
Advertisement
रामनवमी जुलसू. जिले में अलर्ट, बॉर्डर रहेगी सील
संवदेनशील स्थान चिह्नित अफसरों की छुट्टी हुई रद्द संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की रहेगी तैनाती 14 से 16 अप्रैल तक शराब की बिक्री पर रोक अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस को सहयोग करें : एसपी चाईबासा : रामनवमी जुलूस को लेकर जिले में अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. अफसर 14 से […]
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की रहेगी तैनाती
14 से 16 अप्रैल तक शराब की बिक्री पर रोक
अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस को सहयोग करें : एसपी
चाईबासा : रामनवमी जुलूस को लेकर जिले में अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. अफसर 14 से 16 अप्रैल के बीच सामान्य रूप से छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे. उक्त निर्णय मंगलवार को सर्किट हाउस में प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के बीच हुई बैठक में लिया गया. इस दौरान संवेदनशील स्थलों का चयन कर सशस्त्र बल तैनात करने का निर्णय लिया गया.
मुख्य सचिव के आदेश पर 14 से 16 अप्रैल तक शराब की दुकानें बंद रखने के लिए शराब दुकानदारों को नोटिस भेजने की बात कही गयी है. रामनवमी जुलूस के लिए किसी भी हाल में नये रूट का आदेश नहीं देने व नये रूट से जुलूस निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
जुलूस में गैर कानूनी कार्य करने वाले पर शीघ्र कार्रवाई का आदेश दंडाधिकारियों को दिया गया. कार्रवाई नहीं करने वाले दंडाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों से संपर्क में रहकर गुप्त सूचना इकट्ठा करने का निर्देश दंडाधिकारियों, थाना प्रभारियों, बीडीओ, एसडीओ को दिया गया.
अफवाहों को शीघ्र दबाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय हुआ. चाईबासा में कंट्रोल रूम बनाकर हर जगह की सूचनाएं इकट्ठा करने का निर्देश हुआ. मौके पर एसपी डॉ माइकल राज एस, डीडीसी अनिल कुमार राय, प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय, एडीसी जयकिशोर प्रसाद, सदर एसडीओ राकेश दुबे, जगन्नाथपुर एसडीओ इश्तियाक अहमद, चक्रधरपुर एसडीओ आदि उपस्थित थे.
ये स्थान संवेदनशील घोषित
चाईबासा में बड़ी बाजार, बरकंदाज टोली, पुलहातु, सेनटोला, कुम्हार टोली, उरांव टोली, संत जेवियर्स स्कूल, गिरजाघर
जगन्नाथपुर में जगन्नाथपुर, जैंतगढ़, सियालजोड़ा
मझगांव में मझगांव व खड़पोस
नोवामुंडी में नोवामुंडी व डांगुवापोसी
झींकपानी में झींकपानी व हाटगम्हरिया
किरीबुरू में किरीबुरू
चक्रधरपुर में वार्ड संख्या 1, 4, 5 10 व 12, सिमिदरी, चांदमारी, केंदो, रूंगासाई तथा मंडलसाई
मनोहरपुर में मनोहरपुर, आनंदपुर व चिड़िया
अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. पुलिस को सहयोग करें. भाइचारे के साथ रामनवमी जुलूस निकालें. तय रूट से ही जुलूस निकालें. तय रूट से जुलूस नहीं निकालने व गैर कानूनी कार्य करने, सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश हुई, तो पुलिस कड़ाई से पेश आयेगी. हर हाल में शांति बहाल रखने की अपील करता हूं.
-डॉ माइकल राज एस, एसपी पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement