चक्रधरपुर : झारखंड के वीर पुरुष थे पूर्व सांसद विजय सिंह सोय. स्थानीय नीति को बढ़ावा देने पर हुई थी पूर्व सांसद स्व विजय सिंह सोय की हत्या. उक्त बातें पूर्व सांसद स्व विजय सिंह सोय की 16वीं पुण्यतिथि पर ईतवारी बाजार के त्रिशूल चौक के समीप स्थित शहीद बेदी के समक्ष पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक शशिभूषण सामाड ने कही.
उन्होंने कहा कि स्व सोय की हत्या कर झारखंड को लूटने का काम किया जा रहा है. विधायक श्री सामाड ने कहा कि 64 सेटलमेंट पर ही स्थानीय नीति लागू की जाये. अन्यथा राज्य के नियुक्तियों पर रोक लगायी जाये. मौके पर जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, गोपीनाथ चाकी, सुभाष सोना, अशोक प्रधान, कालिया जामुदा आदि उपस्थित थे.