चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद लार्यालय में होर्डिंग लगाने की बंदोबस्ती की गयी. नगर पर्षद कार्यालय में अध्यक्ष केडी साह, विशेष पदाधिकारी महेंद्र राम, उपाध्यक्ष आनंद कसेरा, जेई जियाउल हक की उपस्थिति में बस पड़ाव, होर्डिंग लगाने व साइकिल लाइसेंस की बंदोबस्ती का खुला डाक किया गया. बस पड़ाव में एक ठेकेदार रहने के कारण बंदोबस्ती को रद्द किया गया.
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के विचारोंपरांत दस दिनों के लिये बस पड़ाव को राज कुमार नामक व्यक्ति को 1962 रुपये के हिसाब से दिया गया. 41100 रुपये में शहर में होर्डिंग लगाने की बंदोबस्ती संदीपन चौधरी के नाम किया गया. संदीपन चौधरी द्वारा सबसे अधिक बोली लगायी गयाी. साइकिल लाइसेंस में बोली नहीं लगने के कारण बंदोबस्ती नहीं हो पाया है. खुला डाक दिन के दोपहर 1 बजे से किया गया.