बंदगांव : नकटी पंचायत के कंकुवा गांव में जोंको गांव के सैकड़ों लोगों ने जन वितरण प्रणाली की दुकान में तालाबंदी कर दी. ग्रामीण मछुवा पूर्ति और दोराय जोंको ने कहा कि राशन दुकान आज बंद था.
हम ग्रामीणों को सही ढंग से अनाज नहीं मिल पा रहा है. इसके विरोध में आज तालाबंदी कर दी गयी. जब तक फैसला नहीं किया जायेगा, तब तक ताला नहीं खुलेगा. उन्होंने कहा कि राशन दुकान में बराबर दूर दराज के लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है. उन्हें राशन नहीं मिलता है. इसकी शिकायत पूर्व में बीडीओ से की गयी थी. अब ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ने के मूंड में है.
वहीं राशन दुकानदार श्रीमती गागराई ने कहा कि क्रिसमस पर्व होने के कारण आज दुकान बंद थी. इससे ग्रामीण नाराज हो गये. हमेशा ही लोगों को समय पर सामग्री दी जाती है. दुकान से आज तक किसी भी लोगों को खाली हाथ लौटना नहीं पड़ा है. इधर बंदगांव के एमओ ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का निदान होगा.
मुखिया मिथुन गागराई ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधानुसार ही कार्य किया जायेगा. इसके लिए वे ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्या को सुनेंगे.