आदित्यपुर : गत वर्ष 6 जून 2015 को हुए सेवन एलएफ निवासी सह विहिप नेता संजय ठाकुर हत्याकांड के फरार आरोपियों में से एक को पकड़ने में आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लग ही गयी. आदित्यपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हत्याकांड का एक आरोपी सोनारी निवासी समीर दास को गिरफ्तार कर लिया. एसपी श्री माहथा के अनुसार संजय ठाकुर की हत्या आपसी झगड़े के कारण हुई. घटना की रात मृतक का झगड़ा टीएमएच के पिछले गेट के पास एक व्यक्ति के साथ हुआ था.
इसके बाद समीर दास आकर उस झगड़े में शामिल हो गया. इसके पश्चात सभी उसी की गाड़ी से दो स्थानों पर शराब लेने गये थे. चोरी की बाइक बरामद: आरोपी समीर के पास से जुगसलाई क्षेत्र से चुरायी गयी बिना नंबर की एक बजाज पल्सर मोटरसाइिकल, एक मोबाइल फोन व 14 सिम कार्ड भी बरामद किये गये. वह चोरी के एक मामले में जेल भी जा चुका है. संजय ठाकुर हत्याकांड में उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की गयी थी.
चेकिंग में मिली सफलता: पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी समीर चांडिल की ओर से कांड्रा-गम्हरिया होते हुए चोरी की एक बजाज पल्सर बाइक से आदित्यपुर की ओर आ रहा है. सूचना पर टोल ब्रिज के पास चेकिंग लगायी गयी. जिसमें चेकिंग के दौरान समीर पकड़ा गया. संजय ने खुद िगरकने की बात बतायी: गिरफ्तार आरोपी समीर दास ने खुद के बचाव के लिए पुलिस को बताया कि संजय ठाकुर खुद टोल ब्रिज से गिर गया था.
इसपर एसपी श्री माहथा पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल पर गये और उसके इस बात की जांच की. इसमें उन्होंने पाया कि पुल की रेलिंग काफी ऊंची है. कोई व्यक्ति खुद नहीं गिर सकता है, जबतक कि रेलिंग के ऊपर से चढ़कर नीचे नहीं कूदेगा.दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पकड़ा गया समीर दास ने एक का नाम विशाल बताया, जबकि दूसरे का नाम उसने नहीं बताया.