चक्रधरपुर : सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों को नामांकित करने के लिए 30 अप्रैल तक विशेष नामांकन अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का नाम विद्यालय चले चलायें अभियान-2016 रखा गया है. उक्त घोषणा चार अप्रैल को राज्य स्तरीय बैठक में शिक्षा सचिव अनुराधा पटनायक करेगी. अभियान की तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
जिसके तहत एक से सात अप्रैल तक बाल पंजी का अद्यतीकरण किया जाना है. इसमें शिक्षक, बाल संसद, एसएमसी, माता समिति के सदस्य पोषक क्षेत्र का का भ्रमण करेंगे और 6 से 14 आयु वर्ग के अनामांकित बच्चों का चयन करेंगे. 0 से 6 आयु वर्ग के बच्चों को भी सूचीबद्ध किया जायेगा. इस दौरान प्रभात फेरी, टोलावार दल का गठन,
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का नामांकन और विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी. आठ अप्रैल को एसएमसी, माता समिति की बैठक होगी. 9 अप्रैल को बाल संसद की बैठक कर पोस्टर व स्लोगन तैयार किया जायेगा. 11 अप्रैल को प्रभात फेरी, 12 अप्रैल को पोषक क्षेत्र का डोर-टू-डोर भ्रमण, 13 अप्रैल को अनामांकित बच्चों का विशेष अामंत्रित भोजन, 16 अप्रैल को विद्यालय व पोषक क्षेत्र की साफ सफाई,
18 अप्रैल को गठित दल द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को चिह्नित करना, 20 अप्रैल को स्वच्छ भारत अभियान, शिक्षा के अधिकार अधिनियम, सर्वशिक्षा अभियान के उद्देश्य, कस्तुरबा गांघी बालिका विद्यालय में नामांकन, पहले पढ़ाई फिर विदाई की जानकारी दी जायेगी. 21 से 23 अप्रैल तक विद्यालय में सघन नामांकन अभियान चलाया जायेगा.