22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहुल की तैयारी में जुटा सीकेपी, निकलेगा जुलूस

चक्रधरपुर : इस वर्ष 10 अप्रैल को उरांव समाज का प्रमुख पर्व सरहुल मनाया जायेगा. उरांव सरना समिति चक्रधरपुर पर्व की तैयारी में जुटी है. उक्त जानकारी देते हुए उरांव सरना समिति के सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य राजेश कच्छप व विवेक कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को सुबह रूंगसाई व पेलो टुंगरी (पूजा […]

चक्रधरपुर : इस वर्ष 10 अप्रैल को उरांव समाज का प्रमुख पर्व सरहुल मनाया जायेगा. उरांव सरना समिति चक्रधरपुर पर्व की तैयारी में जुटी है. उक्त जानकारी देते हुए उरांव सरना समिति के सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य राजेश कच्छप व विवेक कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल को सुबह रूंगसाई व पेलो टुंगरी (पूजा स्थल) बनमालीपुर में विशेष पूजा की जायेगी. पूजा संपन्न होने के पश्चात शाम में पेलोटुंगरी से भव्य जुलूस सह शोभा यात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि मंडलसाई, रूंगसाई, टोंकाटोला, सेताहाका, बनमालीपुर, राखा,

पोटका, टिकरचांपी, रामपुर, पंप रोड, देवगांव, ईटोर आदि गांव से सैंकड़ो महिला-पुरुष शोभा यात्रा में शामिल होंगे. पूजा स्थल से हजारों लोगों की भीड़ लेकर शोभा यात्रा निकलेगी. पेलोटुंगरी, बनमालीपुर, टोकलो रोड, शहीद भगत सिंह चौक, एनएच-75, पवन चौक, असलम चौक, रेलवे फाटक, पोर्टरखोली, होते हुए लोको कॉलोनी स्थित पूजा स्थल पर सभी सामूहिक पूजा अर्चना में शामिल होंगे. तत्पश्चात केंदो गांव के रास्ते से शोभा यात्रा वापस बनमालीपुर स्थित पेलोटुंगरी वापस लौटेगी. इसके बाद पूरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें