विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा जरूरी
Advertisement
केयू. इतिहास विभाग में महिला आरक्षण विषय पर सेमिनार, बोलीं डॉ आशा
विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा जरूरी महिला आरक्षण कितना जरूरी है, इस विषय पर छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये. चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में गुरुवार को महिला अरक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पीजी पार्ट वन व पार्ट टू के विद्यार्थी शामिल हुए. मौके पर विद्यार्थियों ने महिला आरक्षण […]
महिला आरक्षण कितना जरूरी है, इस विषय पर छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये.
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में गुरुवार को महिला अरक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पीजी पार्ट वन व पार्ट टू के विद्यार्थी शामिल हुए. मौके पर विद्यार्थियों ने महिला आरक्षण के मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. महिला आरक्षण कितना जरूरी है. महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिले, आरक्षण कहां तक सही है, पुरुष व महिलाओं में भेदभाव को कैसे रोका जाये आदि मुद्दों पर विद्यार्थियों ने अपनी बातें रखीं.
सेमिनार नये पीजी भवन के इतिहास विभाग में सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. डॉ मिश्रा ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने आप में जागरुकता लाना है. विद्यार्थी में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी है. मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष शशिलता, दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मंडल, अंजना सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement