चाईबासा : खतियान में दर्ज तमारिया/तमाड़िया को जबरन तमरिया जाति मानकर पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र निर्गत कर जिला प्रशासन विसंगति पैदा कर रहा है. हालांकि भारत सरकार की पिछड़ी जाति की सूची में कपरिया, कमरिया, पमरिया व तमरिया सूचीबद्व है. इसे लेकर आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलेगा. उक्त बातें आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बुधराम लागुरी ने कहीं.
वे सोमवार को नोवामुंडी प्रखंड के ग्राम रेंगाड़बेड़ा में मुंडा समाज की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. मौके पर भीम नाग, सुशील नाग, मगन नाग, सोमा नाग, लक्ष्मण मुंडारी, मांगू नाग, सिंगराय लागुरी, मानकी राम नाग, भगीरथी नाग, रविश नाग, सुरेश नाग, रमेश नाग, विकास नाग, हरिश नाग, रजनी नाग, विक्की नाग, श्रीमती पार्वती नाग, बुदनी नाग, पुरगुन नाग, गंगाधर नाग, प्रेमनाथ टुटी, मोतीलाल टुटी, गोविंद नाग, लालेंद्र सामड, पौदा मुंडा आदि मौजूद थे.