चक्रधरपुर : होली की छुट्टी के बाद जवाहर लाल नेहरू कॉलेज मंगलवार से खुलेगा. कॉलेज खुलने के साथ ही स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू होगा. प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने बताया कि 29 मार्च से 6 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. 7 से 15 अप्रैल तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा.
उन्होंने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय ने पूर्व में ही 75 प्रतिशत से अधिक क्लास करने वाले विद्यार्थियों की सूची मांग ली थी. क्रमांक अनुमोदित कर विश्विवद्यालय से आ गया है. जिनका क्रमांक अनुमोदित है, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने दिया जायेगा. जिनका 75 प्रतिशत से कम क्लास है, उन लोगों का विशेष क्लास होगा. इसके बाद ही परीक्षा फॉर्म भरने दिया जायेगा.