चाईबासा : पंड्राशाली ओवरब्रिज पर रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बोलेरो व बाइक की सीधी टक्कर में मझगांव के घोड़ाबांधा उच्च विद्यालय के प्राचार्य जन्नत हुसैन घायल हो गये.
उनके बाये पैर के कई टुकड़े हो गये. घटना के समय वे बाइक चला रहे थे, जबकि पीछे बैठा उनका साथी बाल-बाल बच गया. दुर्घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग गया. सूचना पाकर पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच भेज दिया गया. जन्नत सुबह मंझगांव से जमशेदपुर जाने के लिए निकले थे. चाईबासा होते हुए पंड्राशाली होकर जमशेदपुर आ रहे थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.