साढ़े चार गुना बढ़ी चक्रधरपुर रेल मंडल की नेट की स्पीड
Advertisement
मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने रेल नेट विकसित प्रणाली आइपी डीइएसएलएएम 45 एमबीपीएस का किया उदघाटन
साढ़े चार गुना बढ़ी चक्रधरपुर रेल मंडल की नेट की स्पीड डीआरएम ने लिया रेल नेट का स्पीड बढ़ने से आने वाले परिवर्तन का लिया जायजा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल नेट का स्पीड 10 से बढ़ाकर 45 मेगा बिटस प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) कर दिया गया है. रेलवे दूरभाष केंद्र चक्रधरपुर में गुरुवार […]
डीआरएम ने लिया रेल नेट का स्पीड बढ़ने से आने वाले परिवर्तन का लिया जायजा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल नेट का स्पीड 10 से बढ़ाकर 45 मेगा बिटस प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) कर दिया गया है. रेलवे दूरभाष केंद्र चक्रधरपुर में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने रेल नेट विकसित प्रणाली रेल नेट आइपी डीइएसएलएएम 45 एमबीपीएस का उदघाटन किया.
इस दौरान श्री प्रसाद ने रेल नेट का स्पीड बढ़ने से आने वाले परिवर्तन का जायजा लिया. साथ ही कंप्यूटर से फाइलों को डाउनलोड करने की कार्य प्रक्रिया की जांच की. श्री प्रसाद ने कहा कि रेल मंडल के रेल नेट को 10 से बढ़ाकर 45 एमबीपीएस कर दिया गया है. इससे रेल नेट से जुड़ी तमाम कार्यों में साढ़े चार गुना तेजी आएगी. रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को डाटा भेजने और ग्रहण करने में कम समय लगेगा. रेल मंडल में ई-टेंडरिंग, पे-रोल व लेखा री-काउंसिलिंग से जुड़े तमाम कार्य सरल हो जायेंगे. उन्होंने रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को रेल नेट का बेहतर उपयोग करने का सुझाव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement