चाईबासा : बाइक समेत पुल से गिरकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत सोमवार को हो गयी. मृतक की पहचान हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के रूईया गांव स्कूल साई निवासी हरिशचंद्र गागराई के रूप में हुई है.
हरिश सोमवार सुबह अपनी बाइक (जेएच06ए 0785) से हाटगम्हरिया जा रहा था. कालीमाटी पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.