चाईबासा : चाईबासा के नीमडीह की महिलाओं ने बुधवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर राशन कार्ड की मांग की. डीसी के आदेश पर सदर एसडीओ राकेश दुबे ने महिलाओं से बातचीत की. महिलाओं ने डीसी को बताया कि उनका लाल कार्ड नहीं बना है. लाल कार्ड नहीं रहने से उनको राशन नहीं मिल रहा है. वहीं अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलनी बंद हो गयी है.
महिलाओं ने एसडीओ को बताया कि लाल कार्ड रहने पर ही उनके बच्चे का नामांकन प्राइवेट स्कूल में होगा. एसडीओ ने कहा कि नामांकन के लिए लाल कार्ड की जरूरत नहीं होती है. बीपीएल संख्या से ही नामांकन हो जाता है. एसडीओ ने एक सप्ताह बाद महिलाओं को कार्यालय में बुलाया. एक सप्ताह में समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.