नशे में झगड़ने के बाद आपसी राज ग्रामीणों को बताने को लेकर चोंबा लोहार ने धारदार हथियार (दाउली) से मुन्ना बोदरा (28) की हत्या कर दी.
Advertisement
धारदार हथियार से युवक की हत्या
नशे में झगड़ने के बाद आपसी राज ग्रामीणों को बताने को लेकर चोंबा लोहार ने धारदार हथियार (दाउली) से मुन्ना बोदरा (28) की हत्या कर दी. बंदगांव : घटना टेबो थानांतर्गत चंपावा पंचायत के बाडी गांव में सोमवार रात की है. टेबो पुलिस ने आरोपी चोंबा लोहार को गिरफ्तार कर लिया है. नशे में झगड़ने […]
बंदगांव : घटना टेबो थानांतर्गत चंपावा पंचायत के बाडी गांव में सोमवार रात की है. टेबो पुलिस ने आरोपी चोंबा लोहार को गिरफ्तार कर लिया है.
नशे में झगड़ने के बाद बढ़ा विवाद
इस संबंध में बताया जाता है कि सुखराम सोय व फिलिप बोदरा शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान सुखराम सोय ने फिलिप बोदरा को जान से मारने की बात मुन्ना बोदरा को बतायी. उसने यह बात किसी को नहीं बताने को कही. मुन्ना ने इसकी जानकारी गांव वालों को दे दी. इससे क्रोधित हो कर सुखराम ने चोंबा लोहार को मुन्ना की हत्या की सुपारी दे दी.
बचाने गयी मुन्ना की पत्नी पर भी हमला
मृतक मुन्ना की पत्नी कृपा बोदरा ने बताया कि चोंबा लोहार ने उसके पति के कमर व पेट पर दाउली से हमला किया. उसे बचाने गयी उसकी पत्नी कृपा के कंधे पर चोंबा ने हमला कर दिया. सूचना पाकर टेबो थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा गांव में पहुंचे. यहां से मुन्ना बोदरा (28) को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घायल मुन्ना की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement