साइकिल चोरी होने पर प्राचार्य कक्ष में हंगामा
Advertisement
जेएलएन कॉलेज. अबतक 45 साइकिल चोरी, नयी लेडीज साइकिल को बना रहे निशाना
साइकिल चोरी होने पर प्राचार्य कक्ष में हंगामा शनिवार को एक और छात्रा की साइकिल चोरी हो गयी. 15 दिन पहले खरीदी गयी साइकिल के चोरी होने पर छात्रा के परिजनों ने प्राचार्य कक्ष में जमकर हंगाम किया. चक्रधरपुर : जवाहर लाल महाविद्यालय में शनिवार को एक और छात्रा की साइकिल चोरी हो गयी. अब […]
शनिवार को एक और छात्रा की साइकिल चोरी हो गयी. 15 दिन पहले खरीदी गयी साइकिल के चोरी होने पर छात्रा के परिजनों ने प्राचार्य कक्ष में जमकर हंगाम किया.
चक्रधरपुर : जवाहर लाल महाविद्यालय में शनिवार को एक और छात्रा की साइकिल चोरी हो गयी. अब तक जेएलएन कॉलेज से 45 साइकिलें चोरी हो चुकी है. इसके विरोध में छात्रा के परिजनों ने कॉलेज पहुंच कर प्राचार्य के कार्यालय में जमकर हंगामा किया. चांदमारी निवासी जेपी मिश्रा की पुत्री पल्लवी मिश्रा जेएलएन कॉलेज के इंटरमीडिएट की छात्रा है. वह सुबह साढ़े सात बजे कॉलेज में साइकिल रखकर कक्षा के लिए चली गयी. जब वह बाहर आयी, तो साइकिल गायब थी.
नयी साइकिल की मांग पर अड़े परिजन : काफी खोजबीन के बाद भी जब साइकिल का कहीं पता नहीं चला, तो छात्रा ने परिजनों और प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान को इसकी जानकारी दी. साइकिल चोरी होने की सूचना पर पल्लवी की मां रीना मिश्रा, वार्ड पार्षद निंकू सिंह ने प्राचार्य श्री प्रधान के कार्यालय में हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि 15 दिन पहले ही साइकिल खरीदी थी. कॉलेज प्रशासन नयी साइकिल दे. प्राचार्य द्वारा काफी समझाने के बाद परिजन लौटे. साइकिल चोरी के संबंध में परिजनों ने चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया. इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राज किशोर मुंडा, छात्र संघ के कॉलेज सचिव राकेश कुमार महतो, नईकी गागराई समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
कॉलेज प्रशासन है मौन : साइकिल चोरी के मामले पर कॉलेज प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रहा है. कॉलेज में साइकिल स्टैंड के लिए जगह नहीं है. कुछ माह पहले जब लगातार साइकिल चोरी होने लगी, तो कॉलेज प्रशासन की ओर से साइकिलों को कॉलेज के पीछे के दरवाजे से अंदर में रखने को लिए कहा गया था. साथ ही चक्रधरपुर थाना द्वारा दो पुलिस कर्मी तैनात किये गये.
कॉलेज प्रशासन की नाकामी, चक्रधरपुर थाना में दर्ज
चोरों की गिरफ्तारी में पुलिस विफल
जेएलएन कॉलेज से 2015-16 में अब तक कुल 45 साइकिलें चोरी हो चुकी है. साइकिलों की चोरी के संदर्भ में चक्रधरपुर थाना को भी सूचना दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस को भी अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. चोर सिर्फ नयी और लेडीज साइकिल की ही चोरी कर रहे हैं. कॉलेज परिसर से दो दिन पहले ही एक साइकिल की चोरी हो गयी थी. उसके बाद शनिवार को चोरों ने फिर एक साइकिल चोरी कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement