चक्रधरपुर : कराइकेला पंचायत भवन में शनिवार को आजसू पार्टी बंदगांव प्रखंड का सम्मेलन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण महतो व विशिष्ठ आतिथि में संगठन सचिव पाणु मुखी उपस्थित थे. श्री महतो ने कहा कि नगर व प्रखंड कमेटी का विस्तार किया जा रहा है.
सम्मेलन में सर्वसम्मति से जयपाल बोदरा को बंदगांव प्रखंड कमेटी का अध्यक्ष एवं मनोज महतो को सचिव चुना गया. शीघ्र ही कमेटी का विस्तार किया जायेगा. इस मौके पर मंगलसिंह हेंब्रम, माटू राम पुरती, हरि काडेयांग, काटे हांसदा, विजय प्रसाद, समय सामाड, नवल बानसिंह, रायमुनी हेंब्रम, सोमवारी हेंब्रम, सुखलाल हेंब्रम, बालेन हेंब्रम, पप्पू बानसिंह, विजय गागराई, कुश पुरती समेत काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.