सड़क पर अतिक्रमण कर की डीप बोरिंग
Advertisement
चाईबासा. शहीद पार्क से महुलसाई तक चला अभियान
सड़क पर अतिक्रमण कर की डीप बोरिंग दिन के करीब 11 बजे से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाअो अभियान दोपहर तक चला. इस दौरान फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर चाय-पान की दुकानें और ठेला वालों को हटाया गया. साथ ही कई के दुकानों व दुकानों के छज्जे ढाह दिये गये. चाईबासा : जिला प्रशासन व नगर […]
दिन के करीब 11 बजे से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाअो अभियान दोपहर तक चला. इस दौरान फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर चाय-पान की दुकानें और ठेला वालों को हटाया गया. साथ ही कई के दुकानों व दुकानों के छज्जे ढाह दिये गये.
चाईबासा : जिला प्रशासन व नगर पर्षद ने शुक्रवार को चाईबासा के शहीद पार्क से महुलसाई तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमण हटाया. इसमें अतिक्रमण कर बनीं दर्जनों दुकानें, ठेला व गुमटी हटाया गया. जबकि दर्जनों दुकानों के छज्जे तोड़ दिये गये. इस दौरान अहूजा भवन के पास अतिक्रमित स्थल (सड़क) पर अतिक्रमणकारियों ने डीप बोरवेल लगा दिया था. इसकी जानकारी अतिक्रमण हटाने के बाद हुई. हालांकि अधिकारियों ने इसपर खास ध्यान नहीं दिया.
इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार दूबे, दंडाधिकारी नरेंद्र नारायण, सदर बीडीओ मुकेश मछुवा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी कमल सिंह, सदर थानेदार अनिल सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे.
शाम को मिलने की बात कहने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई !
अभियान के दौरान देखा गया कि जिन्होंने अधिकारियों से शाम में मिलने की बात कही. उनके यहां कार्रवाई नहीं की गयी. प्रशासन की ओर से अतिक्रमण नहीं होने की बात कहकर उन्हें छोड़ दिया गया.
दुकान के बाहर निकले छज्जे तोड़े गये
दुकान के बाहर छज्जा निकालने वालों को प्रशासन ने छज्जा तोड़ दिया. शहीद पार्क पानी टंकी के पास की दुकानों में छज्जे बनाये गये थे. कुछ दुकानों को छोड़ लगभग सभी दुकानों के छज्जे तोड़ दिये गये. शहीद पार्क के पास झोपड़ी होटलों को तोड़ दिया गया. सड़क व नाली को अतिक्रमित कर रखे सामानों को हटा दिया गया.
अफरातफरी, दुकान बंद कर भागे लोग
सुबह 11 बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते ही अफरातफरी मच गयी. कार्रवाई से बचने के लिए कई दुकानदार दुकान बंद कर निकल गये. वहीं कुछ दुकानदारों को खुद से दुकान हटाने का समय दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement