चाईबासा : सांप मारकर घर के पीछे फेंकने को लेकर विक्की कुमार साव व रवि साव ने पड़ोसी सीमा देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया. चाईबासा के गांधी टोला निवासी सीमा की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका भाई फरार है. सीमा के मुताबिक […]
चाईबासा : सांप मारकर घर के पीछे फेंकने को लेकर विक्की कुमार साव व रवि साव ने पड़ोसी सीमा देवी को पीट-पीट कर घायल कर दिया. चाईबासा के गांधी टोला निवासी सीमा की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका भाई फरार है. सीमा के मुताबिक 10 मार्च को उसके घर में सांप घुस आया था.
उसके पति ने सांप मारकर गजाधर प्रजापति के घर के पीछे फेंक दिया. इसे लेकर विक्की ने उससे झगड़ा किया. उसका गला व छाती दबाकर हत्या की कोशिश की. इस दौरान उसका भाई रवि भी आया. उसने बोतल से उसके सिर पर वार कर दिया. इसके कारण उसकी आंख के सामने गहरी चोट आयी है.
लूट के आरोपी की जमानत खारिज
जमशेदपुर. पिस्तौल की नोक पर रुपये लूटने के मामले में जेल में बंद मंजीत सिंह की जमानत याचिका जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम आरएन राय ने खारिज कर दिया. आरोपी के खिलाफ सदर थाने में 31 अगस्त 2011 को सत्यम बिल्डर्स के ठेकेदार अनिल कुमार श्रीवास्तव ने मामला दर्ज कराया था.