डॉ विमल व डॉ सुमन को सस्पेंड करने का आदेश
Advertisement
ड्यूटी से लगातार गायब रहने पर डीसी ने सिविल सर्जन को ”प्रपत्र क” गठन करने को कहा
डॉ विमल व डॉ सुमन को सस्पेंड करने का आदेश चाईबासा : बड़ाजामदा में पदस्थापित डॉ बिमल बेक व जगन्नाथपुर में पदस्थापित डॉ सुमन झा को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है. दोनों चिकित्सकों पर ड्यूटी से लगातार गायब रहने का आरोप है. जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य […]
चाईबासा : बड़ाजामदा में पदस्थापित डॉ बिमल बेक व जगन्नाथपुर में पदस्थापित डॉ सुमन झा को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है. दोनों चिकित्सकों पर ड्यूटी से लगातार गायब रहने का आरोप है. जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य व बाल विकास परियोजना विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने सिविल सर्जन को आदेश जारी किया. दोनों चिकित्सकों पर प्रपत्र क गठित करने को कहा.
दूसरी ओर बैठक में अनुपस्थित चक्रधरपुर चिकित्सा प्रभारी को शोकॉज किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जगतभूषण प्रसाद, डीपीएम निर्मल दास विभिन्न प्रखंडों के चिकित्सा प्रभारी तथा सीडीपीओ और तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डॉक्टरों ने कहा- पता नहीं, कहां बन रहा उप स्वास्थ्य केंद्र
डीसी ने साढ़े तीन घंटे तक जिले में बन रहे या तैयार उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों की समीक्षा की. अधिकांश चिकित्सा प्रभारियों ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र कहां बन रहा है, उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वीकृति कहीं और दी गयी थी, जबकि भवन अन्य जगह पर बनाये जाने की बात कही. इस पर डीसी ने अस्पताल भवन निर्माण के लिए गाइड लाइन तय की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीओ, व अभियंता से स्थल स्वीकृति के बाद भवन निर्माण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement