संगठित होकर काम करें आदिवासी महिलाएं
Advertisement
चक्रधरपुर. सृजन महिला विकास मंच ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, शांति किंडो ने कहा
संगठित होकर काम करें आदिवासी महिलाएं महिला घरेलू हिंसा पर सरकार ने कई कानून बनाये हैं. कानून धरातल तक पहुंचे, इसके लिए कार्यशाला का आयोजन कर महिलाओं को जानकारी देने की जरूरत है. पाठ्य सिलेबस में शामिल इस कानून की पढ़ाई होनी चाहिए. ताकि महिलाएं अपने अधिकार को समझें और जान सकें. चक्रधरपुर : आदिवासी […]
महिला घरेलू हिंसा पर सरकार ने कई कानून बनाये हैं. कानून धरातल तक पहुंचे, इसके लिए कार्यशाला का आयोजन कर महिलाओं को जानकारी देने की जरूरत है. पाठ्य सिलेबस में शामिल इस कानून की पढ़ाई होनी चाहिए. ताकि महिलाएं अपने अधिकार को समझें और जान सकें.
चक्रधरपुर : आदिवासी महिलाएं संगठित हो कर कार्य करें. प्रतिवर्ष 30 हजार से अधिक महिलाओं का पलायन हो रहा है. शिक्षा के अभाव में महिलाओं का शोषण हो रहा है. महिलाएं शिक्षा, खेल, हर स्थान पर आगे बढ़ रही है. उक्त बातें झारखंड बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष शांति किंडो ने कही. वे बुधवार को सृजन महिला विकास मंच के 20 वीं वर्षगांठ पर चक्रधरपुर भारत भवन मैदान में आयोजित अंतराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह को संबोधित कर रही थी.
इससे पहले समारोह की शुरूआत अतिथियों ने केक काट कर किया. समारोह में विशिष्ट अतिथि मनोहरपुर विधायक सह पूर्व मंत्री जोबा माझी, आरलर मित्तल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की कार्यपालक पदाधिकारी नीलम लकड़ा, सेव द चिल्ड्रेन संस्था की रूबी कुमारी, कारमेल स्कूल की सिस्टर स्टेला उपस्थित थी.
अतिथियों का स्वागत कस्तूरबा की छात्राओं ने स्वागत गीत से किया. कार्यक्रम के दौरान चक्रधरपुर, सोनुवा व गोईलकेरा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बाल विवाह, देहज प्रथा पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण व मंच संचालन सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस खातून ने किया. उन्होंने संस्था की 20 वर्ष पूरा होने पर विस्तृत जानकारी दी. महिला दिवस पर महिलाओं को स्वावलंबन बनाने, शिक्षित करने, अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने समेत अन्य बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक चर्चा किया गया.
सृजन महिला विकास मंच ने निकाली रैली
महिला दिवस के उपलक्ष्य में सृजन महिला विकास मंच के तत्वावधान में सचिव नरगिस खातून की नेतृत्व में रैली भारत भवन से निकली. इस क्रम में मुख्य मार्ग, पुरानी रांची रोड, बाटा रोड होते हुये भारत भवन मैदान पहुंचा. जहां सभा में परिवर्तन हो गया. महिलाएं हाथों में तख्तियां लिये अपने अधिकार से संबंधित नारे लगा रही थी. रैली में संस्था के भवानी कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement